लखनऊ: मंदिर में पूजा करने गई पूर्व मंत्री की पत्नी से लूटपाट, गर्दन पर चाकू रखकर लूटे गहने

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व मंत्री की पत्नी से लूटपाट का मामला सामने आया है. यहां पूर्व मंत्री की पत्नी से मंदिर में पूजा करने के दौरान बदमाश ने गर्दन पर चाकू लगाकर मंगलसूत्र, हीरे, सोने की अंगूठी और कान के टॉप्स लूटकर फरार हो गया. पूर्व मंत्री ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस लुटेरे को ढूंढ रही है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना गोमती नगर स्थित वरदान खंड में संत कबीर नगर के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी अपनी पत्नी अंजना देवी परिवार के साथ रहते हैं.

घटना के दिन उनकी पत्नी अंजना देवी घर के पास ही वरदान पार्क में स्थित शंकर भगवान के मंदिर में पूजा करने गई थी. जहां वह रोजाना 1 घंटे पूजा करती है. अचानक वहां पर पूजा करने के लिए आरोपी युवक भी आया. इससे पहले वह कुछ समझ पाती बदमाश ने गर्दन पर चाकू रखकर सभी जेवर उतरने को कहा. मना करने पर गार्डन में चाकू गर्दन पर रख दी. इसके बाद दो मंगलसूत्र एक हीरे और सोने की अंगूठी उतार कर ले ली. इसी बीच वह हाथ के कंगन भी उतरने को कह रहा था, लेकिन धमकी देते हुए फरार हो गया है.

पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर लखनऊ के पूर्वी जोन के एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बदमाश अकेला ही आया था और मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था. हुलिया के आधार पर सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. घटना के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT