ज्योति मौर्य केस जैसा मामला! ‘एक शरीर के कितने टुकड़े होंगे, तुझे मालूम नहीं…’, पत्नी ने पति को दी धमकी
Kanpur Dehat News: यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.…
ADVERTISEMENT
Kanpur Dehat News: यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच कानपुर देहात से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक पति ने मजदूरी करकर और कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया. पत्नी की मेडिकल लाइन में सरकारी विभाग में संविदा पर नौकरी लग गई. अब पत्नी, पति के साथ नहीं रहना चाहती है और वह पति से तलाक लेना चाहती है.
पति अर्जुन सिंह और पत्नी सविता मौर्य के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वायरल ऑडियो की यूपीतक पुष्टि नहीं करता है.
इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि किस तरीके से पति अर्जुन सिंह, पत्नी सविता मौर्य को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. पति अर्जुन सिंह, पत्नी सविता मौर्य से साथ में रहने के लिए कह रहे हैं. दूसरी तरफ सविता मौर्य की तरफ से कहा जा रहा है कि भगवान भी नीचे उतर आए तब भी वह बिना शादी के ही रहेंगी, अब वह अर्जुन के साथ किसी भी हाल में रहना नहीं चाहती है.
साथ ही उन्होंने बातों-बातों में अर्जुन को कथित तौर पर धमकाने की भी कोशिश की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक शरीर के कितने टुकड़े होंगे, तुझे मालूम नहीं है. औरतों का असली रूप तूने देखा नहीं, फाड़ दूंगी तुझे.’ इसी दौरान बातचीत में सविता मौर्य ने पति अर्जुन मौर्य को कथित तौर पर गालियां भी दीं. दोनों के बीच यह बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि रसूलाबाद सीएससी में तैनात सीएचओ के पथ पर सविता मौर्य ने रसूलाबाद थाने में अपने पति अर्जुन सिंह के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने का मुकदमा भी दर्ज कराया है. शनिवार देर रात दोनों के बीच चली पंचायतों के बाद पुलिस ने पति अर्जुन सिंह को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
अर्जुन सिंह शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा रविंद्रपुरम गांव का रहना वाला है. उसकी शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्य के साथ हुई थी. पति अर्जुन का आरोप है कि उसने 6 से 7 लाख रुपए कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया और अब वो सीएचओ बनने के बाद से अलग रहने और दूरी बनाने लगी है.
‘मेरा स्टेट्स तुमसे मेल नहीं खाता’
ADVERTISEMENT
पति अर्जून का आरोप है की उसकी पत्नी उससे कहती है की वो काला है और नाटा है. पत्नी कहती है कि मेरा स्टेट्स भी उससे मेल नहीं खाता. पति अर्जुन के मुताबिक, अब सविता उससे तलाक चाहती है. पति के मुताबिक, पत्नी की पढ़ाई के लिए उसने करीब 6 से 7 लाख रुपया का कर्जा लिया था. अब उस कर्ज को भी वह मजदूरी करके चुका रहा है.
पत्नी सविता ने ये कहा
ADVERTISEMENT
पति अर्जुन के आरोप के बाद जब यूपीतक की टीम सविता मौर्य के पास पहुंची तो उसने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. लेकिन सविता ने कहा कि पति ने सिर्फ एक साल की फीस ही दी है. उसने कोई मकान नहीं बेच दिया. सविता ने कहा कि वह कुछ करना चाहते नहीं हैं. यहां तक की पढ़ना लिखना भी नहीं चाहते हैं. फिलहाल ज्योति-आलोक मौर्य के विवाद के बाद कानपुर देहात से सामने आया ये मामला भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT