मुख्तार अंसारी की मौत के 24 घंटे के भीतर में बड़ा फैसला, आरोपों की होगी न्यायिक जांच
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari Death : उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. मुख्तार मामले की न्यायिक जांच बांदा की सीजेएम गरिमा सिंह करेंगी. वहीं इस जांच की रिपोर्ट एक महीने में देनी होगी. बता दें कि मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. बांदा जेल में हार्ट अटैक के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मौत पर उठ रहे सवाल
बांदा मेडिकल कॉलेज के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पांच बार के विधायक मुख्तार अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई, जबकि परिजन जहर देने की बात कह रहे हैं. मुख्तार अंसारी की गुरुवार शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है. वहीं मुख्तार अंसारी ने अपने मौत से कुछ दिन पहले कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उसने जेल प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
मुख्तार ने कोर्ट में कही थी ये बात
मुख्तार ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा था कि, "साहब मुझे खाने में 19 मार्च की रात में कुछ विषाक्त प्रदार्थ मिलाकर दिया गया है, जिससे मेरी तबीयत बहुत बिगड़ गई है. ऐसा लगता है, मेरा दम निकल जाएगा और घबराहट का एहसास हो रहा है. बल्कि इससे पहले मेरा स्वास्थ्य ठीक था. कृपया मेरा सही से डाक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दीजिए. इससे पहले भी 40 दिन पूर्व मेरे खाने में विषाक्त प्रदार्थ मिलाया गया था, जिसे जब चख कर स्टाफ ने दिया तो प्रार्थी समेत पूरे स्टाफ की तबियत बहुत बिगड़ गई थी. जिसका भी इलाज किया गया था."
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT