लॉरेंस को लाने के लिए सलमान खान के घर भेजी कैब! गाजियाबाद के रोहित ने मुंबई पुलिस को हिला डाला

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

Salman Khan, Lawrence Bishnoi
Salman Khan, Lawrence Bishnoi, Ghaziabad, Ghaziabad News, UP News,
social share
google news

Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर जब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने फायरिंग की है, तभी से ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. इसी बीच एक कैब ड्राइवर सलमान खान के घर के बाहर पहुंच गया था. जब उससे पूछा गया कि वह यहां क्यों आया है? तो उसने बताया था कि वह यहां लॉरेंस बिश्नोई को लेने आया है. बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. 

सलमान खान के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने फौरन कैब ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया था. पूछताछ में उसने बताया था कि उसके पास सलमान खान के घर से लॉरेंस बिश्नोई को पिकअप करने की बुकिंग आई थी. ड्राइवर ने बताया था कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वह सलमान खान के घर जा रहा है और लॉरेंस बिश्नोई एक गैंगस्टर है.

गाजियाबाद के युवक ने की थी कैब बुक

मामला सामने आने के बाद पुलिस एस्टिव हो गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि जिस नंबर से कैब को बुक किया गया था, वह नंबर गाजियाबाद के कविनगर के केशव कुंज में रहने वाले रोहित त्यागी के नाम से है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि मुंबई पुलिस की एक टीम रोहित त्यागी के घर पहुंची और वह रोहित को हिरासत में लेकर मुंबई के लिए निकल गई. जांच में सामने आया है कि रोहित ने मजाक-मजाक में लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब सलमान खान के घर के लिए बुक की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित त्यागी सुभारती यूनिवर्सिटी में बी.बी.ए की पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल मुंबई पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT