बागपत के मौलवी की बेगम और 2 बच्चों के मर्डर मामले में पुलिस ने महिलाओं समेत 60 के खिलाफ की FIR, इन्होंने क्या किया?
UP News: बागपत में मौलाना की पत्नी और 2 बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने अब महिलाओं समेत 29 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानिए क्यों हुई इनके खिलाफ एफआईआर?
ADVERTISEMENT

UP News: बागपत के गांगनौली गांव में पिछले दिनों मौलाना इब्राहिम की बेगम और उनकी 2 मासूम बच्चियों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मस्जिद में मौलाना से कुरान पढ़ने वाले 2 छात्रों को गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा था कि दोनों छात्रों ने ही ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने एक और बड़ा एक्शन लिया है.
बता दें कि बागपत पुलिस ने महिलाओं समेत 29 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इन सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. बता दें कि बागपत के दोघट थाने में ये केस दर्ज किया गया है.
(यहां हुई थी मौलाना के परिवार की हत्या- घटना स्थल का वीडियो)
यह भी पढ़ें...
क्यों किया गया है केस दर्ज?
दरअसल जिस समय ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था और पुलिस मौके पर पहुंची थी, उस समय पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया था. पुलिस तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा रही थी. इसी दौरान भीड़ पुलिसकर्मियों पर टूट पड़ी थी. वहां मौजूद भीड़ शव ले जाने का विरोध कर रही थी.
(वीडियो में देखिए कैसे भीड़ ने पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की थी)
पुलिसकर्मियों का आरोप है कि इस दौरान भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया था. भीड़ में शामिल महिलाओं और युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी और उनकी वर्दी तक फाड़ डाली थी. इस दौरान सरकारी वाहन के साथ भी तोड़-फोड़ की गई थी और पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव और उन्हें जान से मारने की धमकी भी भीड़ में मौजूद महिलाओं और युवकों ने दी थी.

बता दें कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी बड़े अधिकारियों को दी थी. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर आई थी और भीड़ को काबू किया था. अब इसी मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
(वीडियो में देखिए कैसे शव के सामने आ गईं थी महिलाएं)
बागपत में हुआ क्या था?
बागपत के गांगनौली गांव में स्थित मस्जिद में मौलाना इब्राहिम बच्चों को कुरान की तालीम देते थे. उनका परिवार भी मस्जिद के पास रहता था. मौलाना देवबंद गए थे. ठीक पीछे उनकी पत्नी और 2 मासूम बच्चों को मार दिया गया था. पुलिस ने दावा किया था कि मौलाना से कुरान पढ़ने आने वाले 2 छात्रों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था.
दरअसल दोनों का मन पढ़ाई में नहीं था. कुरान की तालीस से उनका मन हट गया था. ऐसे में मौलाना उनके साथ सख्ती करते थे. उनकी पत्नी भी दोनों के साथ सख्ती करती थीं. इसी वजह से दोनों ने मौलाना से बदला लेना चाहा और उनके परिवार की हत्या कर डाली थी.