औरैया में एक युवती का कथित तौर पर मौत से पहले का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो अपने पति को सतर्क कर रही है. वो कह रही है कि सतर्क रहना विशाल, पापा कह रहे थे कि मुझे, आपको और आपके परिवार को मार देंगे. दरअसल औरैया जिले की अजीतमल थाना इलाके के सिंगनपुर की रानी की शादी जालौन के विशाल सिंह कालपी हो हुई थी. विशाल और रानी ने कानपुर के आर्यसमाज मंदिर पर परिवार वालों से छुपकर शादी की थी. शादी के बाद रानी परिवार वालों को ये शादी स्वीकार करने के लिए आग्रह लेकर मायके गई थी. वो पिछले एक महीने से मायके गई थी. पति ने पुलिस को फोन कर अनहोनी की आशंका जताई थी. युवती का शव अयाना थाना क्षेत्र के जूहीखा गांव में 28 सितंबर को मिला. पुलिस जब परिजनों के पास पहुंची तो भाई ने कहा कि बहन की तबीयत खराब थी. मौत हो गई है. उसका जल प्रवाह कर दिया है. पति के जरिए पुलिस को वो वीडियो मिला है जिसमें युवती अपने पिता और पति के हत्या करने की प्लानिंग को बता रही है. साथ ही वो अपने पति को सतर्क रहने के लिए भी कह रही है. पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. यहां पढ़ें पूरा मामला…