‘विशाल सतर्क रहना! मेरे घर वाले मुझे-तुम्हें मारने के लिए तैयार’, फिर मिली लड़की की बॉडी

सूर्या शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

औरैया में एक युवती का कथित तौर पर मौत से पहले का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वो अपने पति को सतर्क कर रही है.

वो कह रही है कि सतर्क रहना विशाल, पापा कह रहे थे कि मुझे, आपको और आपके परिवार को मार देंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल औरैया जिले की अजीतमल थाना इलाके के सिंगनपुर की रानी की शादी जालौन के विशाल सिंह कालपी हो हुई थी.

विशाल और रानी ने कानपुर के आर्यसमाज मंदिर पर परिवार वालों से छुपकर शादी की थी.

ADVERTISEMENT

शादी के बाद रानी परिवार वालों को ये शादी स्वीकार करने के लिए आग्रह लेकर मायके गई थी.

वो पिछले एक महीने से मायके गई थी. पति ने पुलिस को फोन कर अनहोनी की आशंका जताई थी.

ADVERTISEMENT

युवती का शव अयाना थाना क्षेत्र के जूहीखा गांव में 28 सितंबर को मिला.

पुलिस जब परिजनों के पास पहुंची तो भाई ने कहा कि बहन की तबीयत खराब थी. मौत हो गई है. उसका जल प्रवाह कर दिया है.

पति के जरिए पुलिस को वो वीडियो मिला है जिसमें युवती अपने पिता और पति के हत्या करने की प्लानिंग को बता रही है.

साथ ही वो अपने पति को सतर्क रहने के लिए भी कह रही है. पुलिस ने पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

यहां पढ़ें पूरा मामला…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT