राहुल गांधी ने शेयर की नाव चलाकर पढ़ने जाती बेटी की तस्वीर, UP की बिटिया की असल कहानी जानें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिक्षक दिवस के मौके पर ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक लड़की खुद से नाव…
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिक्षक दिवस के मौके पर ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में एक लड़की खुद से नाव खेते हुए दिख रही है. कहा जा रहा है कि लड़की नाव चलाकर स्कूल जा रही है. यूपी तक की टीम गोरखपुर के बहरामपुर क्षेत्र में स्थित इस लड़की के घर पहुंची. हमने लड़की संग परिवार वालों से भी बात की. जो कहानी निकल कर सामने आई वो हौसलों के उड़ान की है. यूपी की इस बिटिया का हौसला बाढ़ की खतरनाक लहरों पर भी भारी है.









