‘1 महीने के लिए पत्नी दे दो ब्याज माफ हो जाएगा’, हनीफ की ये बात सुन शमशेर और शाजमा ने जो किया, चौंक जाएंगे
UP News: अमरोहा के हसनपुर में हनीफ उर्फ इलायची ब्याज पर रुपये देने का काम करता था. पिछले दिनों उसका शव मिला था. अब इस केस में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: अमरोहा के हसनपुर में 70 साल का हनीफ उर्फ इलायची ब्याज पर रुपये देने का काम किया करता था. पिछले दिनों होली वाला मोहल्ले स्थित उसके घर से उसका शव बरामद हुआ. शव का भी पता तब चला जब घर से बदबू आनी शुरू हुई. पोस्टमॉर्टम में हत्या की बात सामने आई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.









