लेटेस्ट न्यूज़

मुंबई के फ्लैट में मरी मिली गोरखपुर की पहली महिला Air India पायलट सृष्टि की पूरी कहानी तो अब आई सामने

गजेंद्र त्रिपाठी

UP News: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली को लेकर पूरे शहर को नाज था. गोरखपुर की लड़की पहली बार पायलट बनी थी और आसमान में उड़ान भर रही थी. गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी में रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी और बेटी की सफलता देख पूरा परिवार खुश था. मगर सृष्टि तुली के साथ जो हुआ, वह उसके परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur
Gorakhpur
social share

UP News: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली को लेकर पूरे शहर को नाज था. गोरखपुर की लड़की पहली बार पायलट बनी थी और आसमान में उड़ान भर रही थी. गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी में रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी और बेटी की सफलता देख पूरा परिवार खुश था. मगर सृष्टि तुली के साथ जो हुआ, वह उसके परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. अपने सपनों की जॉब कर रही और अपने सपनों को जी रही सृष्टि की जिंदगी ऐसे खत्म हो जाएगी, इस बात पर सृष्टि तुली को जानने वाला हर शख्स भरोसा नहीं करपा रहा है.

यह भी पढ़ें...