लोकसभा चुनाव में किसे सपोर्ट करेंगी नेहा सिंह राठौर? कर दिया बड़ा खुलासा

यूपी तक

Uttar Pradesh News: “का बा” फेम भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जानी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News: “का बा” फेम भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. मणिपुर हिंसा मामले में भी उन्होंने अपने गीत के जरिए खुलकर सरकार पर निशाना साधा. इस गीत के कारण एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं. वहीं यूपी तक से खास बातचीत में नेहा सिंह राठौर बीजेपी के ऊपर जमकर बरसीं. यूपी तक से बीतचीत करते हुए सीमा हैदर से लेकर ज्योति मौर्य मामले में खुलकर अपनी बात रखी.

सीमा हैदर पर दिया ये जवाब

यूपी तक के ऑफिस पहुंची लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना को लेकर सरकार अपने गीत के जरिए खुल कर निशाा साधा. उन्होंने ‘अरे कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो, कि इज्जतिया लुटाई गईले हो’ बोल के जरिए हमला किया है. वहीं सीमा हैदर मामले में आप क्या सोचती हैं? इस सवाल पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि, ‘देश के सामने इतने जरुरी मुद्दे पड़े हैं और लोग सीमा हैदर की बात कर रहे हैं. दो लोग प्रेम करते हैं और साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें साथ रहने देना चाहिए. बाकि इस मामले को लोगों ने काफी बढ़ा-चढ़ा के पेश किया है एक तमाशा बना दिया है.’

यह भी पढ़ें...

ज्योति मौर्य़ मामले पर कही ये बात

वहीं ज्योति मौर्य मामले पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि, ‘ये पति-पत्नी का झगड़ा है और उनका आपसी मामला है. इस मामले पर इतनी चर्चा होना दुख की बात है. अगर यही काम कोई मर्द करता तो इतनी चर्चा ना होती पर ये काम किसी औरत ने किया है तो इतनी चर्चा हो रही है.’ वहीं ज्योति मौर्य मामले के बाद कुछ लोग अपनी पत्नियों को पढ़ाई से वापस बुला रहे हैं इस मामले पर आप क्या सोचती हैं? इस सवाल पर नेहा सिंह ने कहा कि, ‘एक मामले में सबको जोड़ना गलत है. कुछ लोग गीतों के जरिए भी सड़कछाप भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ये भी बहुत गलत है. भोजपुरी में पहले भी महिला विरोधी गाना बनाते थे और आज भी बना रहे हैं.’

लोकसभा चुनाव में किसे सपोर्ट करेंगी?

वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A को लेकर आप क्या सोचती हैं और अगामी चुनाव में आप सपोर्ट किसे कर रही हैं? इस सवाल पर नेहा सिंह राठौर ने कहा कि, ‘मैं कोई राजनेता नहीं हूं और ना ही किसी पार्टी से जुड़ी हूं. जो भी पार्टी बेरोजगारी, मंहगाई और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर काम करेगा मैं उसी को सपोर्ट करुंगी.’

    follow whatsapp