भूकंप से रातभर दहशत में रहे यूपी के लोग, तेजी से हिली थी धरती, जानें कहा था इसका केंद्र
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बीती रात यानी 21 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के मुताबिक,…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बीती रात यानी 21 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. यह भूकंप अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता के साथ आया. इसके बाद एनसीआर और यूपी के तमाम हिस्सों सहित देश के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
लोग दहशत में घरों से बाहर निकले
बता दें कि यूपी एनसीआर, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, रामपुर, शामली समेत यूपी के तमाम हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर आया. जैसे ही लोगों को भूकंप का एहसास हुआ वह फौरन अपने घरों से बाहर निकल पड़े. यूपी के तमाम हिस्सों से ऐसी तस्वीरे सामने आई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यहां था भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में था. भूकंप के तेज झटके पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों में भी महसूस किए गए.
ADVERTISEMENT
देश के अन्य राज्यों में भी महसूस हुए झटके
बता दें कि यूपी समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राहत की बात यह है कि अभी तक यूपी समेत देश में भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
नोएडा की हाइड पार्क सोसाइटी में रहने वाले एक निवासी ने बताया कि उसने सबसे पहले डाइनिंग टेबल को हिलते हुए देखा. इसके तुरंत बाद हमने देखा कि पंखे भी हिल रहे थे. भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और काफी देर तक झटके महसूस हुए. गाजियाबाद की रहने वाली इंदरजीत कौर ने कहा कि हमने करीब 30 सेकंड तक झटके महसूस किए और हम अपने घर से बाहर निकल आए.
अलीगढ़ में भी मची अफरा-तफरी
बता दें कि अचानक आए भूकंप के झटकों ने अलीगढ़ में लोगों के बीच दहशत फैला दी. लोग जिस समय अपने घरों में सोने की तैयारियां कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए. वह कुछ समझ पाते तभी अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने-अपने कमरों से निकल कर बाहर आ गए.
अलीगढ़ की एक सोसाइटी में रह रहे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया, “हम अपने कमरे में बैठे थे. अचानक एक झटका सा लगा. हम कुछ समझ पाते कि हम डर के मारे अपने कमरों से निकलकर सड़क पर आ गए. हमें लगा कि कहीं भूकंप आया है. हमारे घरों के पंखे भी हिलने लगे.”
(भाषा के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT