तीनों अमृत स्नान पूरे होने के बावजूद महाकुंभ में कम नहीं हो रही भीड़, प्रयागराज का अभी ऐसा है माहौल
Mahakumbh News: प्रयागराज में महाकुंभ का जादू चरम पर है. तीनों अमृत स्नान पूरे होने के बावजूद संगम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही.
ADVERTISEMENT

Mahakumbh News: प्रयागराज में महाकुंभ का जादू चरम पर है. तीनों अमृत स्नान पूरे होने के बावजूद संगम नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. हालात ऐसे हैं कि न केवल शहर की सड़कों पर बल्कि जलमार्ग में भी जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. हर कोई संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आतुर नजर आ रहा है.
संगम जाने को बेताब श्रद्धालु
गंगा किनारे से संगम तक जाने के लिए श्रद्धालुओं में नाव पर चढ़ने की होड़ मची हुई है. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग लाइफ जैकेट पहने बिना ही नाव में सवार हो रहे हैं. जल पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करने की अपील कर रही है. वहीं, श्रद्धालुओं का आरोप है कि नाव चालकों ने किराए के नाम पर हजारों रुपये वसूलने शुरू कर दिए हैं. कई लोग पीपा पुल न खुलने से भी नाराज हैं और इस पर प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं.
भगदड़ के बावजूद नहीं डगमगा रही आस्था!
हाल ही में भगदड़ जैसी घटनाएं सामने आने के बावजूद श्रद्धालुओं का कहना है, "यह मां गंगा में आस्था का सवाल है. 144 साल बाद यह संयोग बना है, इसलिए हम हर हाल में संगम में डुबकी लगाएंगे." यूपी, बिहार, कानपुर समेत कई जिलों से लोग संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं.
भगदड़ में गई थी 30 लोगों की जान
महाहाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे. मगर होनी को कुछ और मंजूर था. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1 से 2 बजे के बीच संगम नोज के पास भगदड़ मची. सरकारी आंकड़े के अनुसार, इसके चलते 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 60 अन्य घायल हो गए.
यह घटना संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम स्थल) पर भारी भीड़ इकट्ठा होने के वजह से घटी. पुलिस के अनुसार, घाटों पर लगाए गए बैरिकेड्स टूट गए, जिससे लोग अनजाने में जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं को रौंदने लगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ की न्यायालय-निरीक्षित जांच के आदेश दिए हैं और इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से महाकुंभ को लेकर अफवाहें न फैलाने की अपील की.