4 गाय गोद लेने पर शेल्टर और बायोगैस यूनिट बनाने का मिलेगा पैसा! घर बैठे कमाई करने की कमाल की योजना
उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना जब शुरू हो जाएगी तो इसके तहत ग्रामीण 4 गाय गोद ले सकते हैं, शेड और बायोगैस यूनिट का खर्च सरकार उठाएगी. जैविक खेती, बायोफर्टिलाइजर और स्वच्छ ऊर्जा से घर बैठे कमाई का मौका मिलेगा.
ADVERTISEMENT

rural families can adopt 4 cows and get support to build sheds and biogas units
उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए अब गाय पालन को कमाई का जरिया बनाने जा रही है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की इस नई योजना का नाम है ‘मुख्यमंत्री सहभागिता योजना’, जिसके तहत राज्य के ग्रामीण लोग चार गाय तक गोद ले सकते हैं. योजना शुरू हो जाने के बाद सरकार उनकी देखभाल के लिए शेड और बायोगैस यूनिट लगाने में मदद देगी.









