डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में टकराईं गाड़ियां, सीओ और दो सिपाही घायल

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) के काफिले की गाड़ियों के साथ हादसा हो गया. काफिले की गाड़ियां तिलहर से 3 किलोमीटर पहले देव नगर गांव के पास शनिवार शाम आपस में टकरा गईं. इस हादसे में सीओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद काफिले को आगे रवाना कर दिया गया है.

बता दें कि रामपुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन के मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक का काफिला शनिवार शाम को साढ़े शाहजहांपुर से गुजर रहा था.

दरअसल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रामपुर से लखनऊ के लिए जा रहे थे, इसी बीच थाना कटरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर उनका काफिला तेज गति से गुजर रहा था. ब्रेकर आ जाने की वजह से काफिले की सबसे आगे चल रही गाड़ी ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए. जिसके चलते कई गाड़ियां आपस में टकराई हैं. जिसके बाद पीछे चल रही सीओ वीएसबी कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, सिपाही अतुल कुमार, विशाल घायल हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हालांकि घटना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले को आगे की तरफ रवाना कर दिया गया है. काफिले से टकराने के बाद घायल हुए सीओ और पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जिला असप्ताल में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल ने बताया कि हमारे पास 3 सिपाही और सीईओ को भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस घटना पर हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि डिप्टी सीएम का काफिला निकल गया था, हम लोगों की आपस में गाड़ी टकरा गई. वहीं एसपी एस आनंद ने बताया कि पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी आपस मे टकरा गई, जिसमें सीओ और उनके हमराही के कोई इंजरी नहीं हुई एक सिपाही नरेश घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

अमरोहा: हाईवे पर अज्ञात वाहन में घुसी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT