लेटेस्ट न्यूज़

अवैध मस्जिद पर चलने जा रहा था बुलडोजर, पुलिसफोर्स-पीएसी थी तैनात, तभी संभल प्रशासन ने ले लिया ये बड़ा फैसला

अभिनव माथुर

UP News: संभल में बुलडोजर एक्शन को लेकर काफी हलचल है. यहां अवैध मस्जिद और मैरिज हॉल पर एक्शन होना है.

ADVERTISEMENT

संभल, अवैध मस्जिद, ध्वस्तीकरण, राय बुजुर्ग, पुलिस छावनी, Sambhal, Illegal Mosque, Buldoger action, Buldoger action on Mosque, Demolition, Police Force, Buldoger action,
Sambhal Illegal Mosque news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध मस्जिद पर प्रशासन कार्रवाई करने आया था. इस दौरान प्रशासन ने अवैध मैरिज हॉल पर बुलडोजर एक्शन शुरू भी कर दिया था. इसके बाद मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन होना था. मगर मस्जिद कमेटी की अपील के बाद प्रशासन ने 4 दिनों का समय दे दिया है. मस्जिद कमेटी का कहना है कि वह 4 दिनों के अंदर खुद ही मस्जिद को ध्वस्त कर देगा. 

दरअसल प्रशासन का दावा है कि मस्जिद का निर्माण तालाब की जमीन पर किया गया है. ऐसे में आज प्रशासन अवैध मस्जिद और मैरिज हॉल के खिलाफ बुलडोजर करवाने आया था.

संभल के राय बुजुर्ग गांव का मामला

बता दें कि मस्जिद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर प्रशासन सुबह से बी पूरी तरह से अलर्ट पर था. प्रशासन की तरफ से गांव में लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के निर्देश भी जारी कर दिए गए थे. मस्जिद के आस-पास का पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया था. मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया था. बता दें कि प्रशासन ने अवैध मैरिज हॉल के खिलाफ कार्रवाई की है. मगर मस्जिद को 4 दिनों का समय दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि पुलिस-प्रशासन ने कल ही गांव के लोगों के साथ बैठक की थी. ऐसे में आज पुलिस-प्रशासन ये कार्रवाई करने गांव आया था. अब प्रशासन ने मैरिज हॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. दूसरी तरफ अब अवैध मस्जिद को इंतजामिया कमेटी खुद ही गिराएगी.

    follow whatsapp