जालौन के ब्रजेश चौधरी ऑपरेशन थियेटर से भाग निकले तो बच गए, मेडिकल कॉलेज में इनके साथ जो हुआ, सन्न कर देगा

अलीम सिद्दीकी

UP News: यूपी के जालौन में ब्रजेश चौधरी के पेट में दर्द हुआ. फिर इनके साथ मेडिकल कॉलेज में जो हुआ, उसे जान हर कोई हैरान रह गया.

ADVERTISEMENT

Jalaun, Jalaun news, Jalaun viral news, Jalaun crime news, Jalaun viral, up news, up viral news, up crime news, जालौन, जालौन न्यूज, जालौन वायरल न्यूज, जालौन क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Jalaun news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज से बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मरीज का आरोप है कि उसका जबरन ऑपरेशन करने की कोशिश की गई. दरअसल उसके आंतों में सूजन थी. उसे डॉक्टरों ने अस्पताल में 2 दिन के लिए भर्ती किया था.

मरीज का कहना है कि 2 दिन बाद अचानक उसे ऑपरेशन थियेटर में ले गए. वहां ऑपरेशन करने की तैयारी करने लगे. मगर वह वहां से भाग निकला और सीधे डॉक्टर के यहां पहुंचा. मरीज का कहना है कि अगर वह समय रहते वहां से नहीं भागा होता तो उसका ऑपरेशन कर दिया जाता.

ब्रजेश चौधरी ऑपरेशन से भाग निकले

ये पूरा मामला जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के डिकौली गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले ब्रजेश चौधरी के पेट में दर्द हो रहा था. वह सोमवार को राजकीय  मेडिकल कॉलेज पहुंचे. डॉक्टर ने ओपीडी में देखने के बाद फैसला लिया कि उन्हें 2 दिन के लिए भर्ती करवा दिया जाए. 

यह भी पढ़ें...

मरीज भर्ती हो गए. जांच में सामने आया कि उनकी आंतों में सूजन है. डॉक्टर ने कहा कि 2 दिन में आराम मिल जाएगा और बुधवार को छुट्टी दे दी जाएगी. मगर बुधवार की सुबह 2 वार्डबॉय आए और मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ले गए.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में 80 साल की भगवती को रात में रोड पर छोड़ा गया था और 8 घंटे बाद हुई थी उनकी मौत, बहू ने क्यों किया ऐसा? ये बताय

शरीर पर बना दिए गोले

मरीज का कहना है कि वहां लोग ऑपरेशन की तैयारी करने लगे. ऑपरेशन वाले कपड़े तक पहना दिए गए. शरीर पर जगह-जगह गोले भी बना दिए गए. जब मरीज ने पूछा कि क्या हो रहा है तो उनसे कहा गया कि चुपचाप लेते रहो. ऑपरेशन हो रहा है.

विरोध करने पर डांट दिया

मरीज ने जब ऑपरेशन का विरोध किया और कहा कि ऑपरेशन की कोई जरूरत नहीं है. उसे ऐसी कोई दिक्कत नहीं है तो मरीज को डांट दिया गया. मगर ब्रजेश डर गए और वह जबरन वहां से भागने में कामयाब हो गए.

इसके बाद वह सीधे डॉक्टर के पास गए. फिर सामने आया कि वार्डबॉय से गलती हो गई थी. दरअसल वहां दूसरा मरीज था, जिसकी आंत में गांठ थी. मगर गलती से वार्डवॉय ब्रजेश को ओटी में ले गए. मरीज का कहना है कि अगर वह समय रहते वहां से नहीं भागते तो उनका ऑपरेशन कर दिया जाता

फिलहाल इस घटना को लेकर राजकीय मेडिकल के प्राचार्य अरविंद चतुर्वेदी ने जांच की बात कही है. उनका कहना है कि स्टाफ की लापरवाही से ऐसा हुआ है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात भी कही है.

    follow whatsapp