होली, रमजान पर बृजभूषण शरण सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी को पढ़ा दिया पाठ! ऐसा क्या कर दिया?

यूपी तक

Sambhal News: संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज पर दिए गए बयान को लेकर सियासत लगातार गर्माती जा रही है. इस विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी कूद पड़े हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Sambhal News: संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे की नमाज पर दिए गए बयान को लेकर सियासत लगातार गर्माती जा रही है. इस विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर अपने ही पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर कभी कोई दिक्कत नहीं होती, समस्या तब पैदा होती है जब बयानवीर नेता विवादास्पद टिप्पणियां करते हैं.

क्या कहा बृजभूषण शरण सिंह ने?

बृजभूषण शरण सिंह ने अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि होली हो या जुमे की नमाज, यह त्योहार पहले भी साथ-साथ मनाए जाते रहे हैं और आगे भी मनाए जाते रहेंगे. कभी कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन कुछ बयानवीरों के कारण बवाल खड़ा हो जाता है.उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्द बनाए रखना नेताओं और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है, लेकिन जब लोग अनावश्यक बयान देते हैं, तो विवाद बढ़ता है.

अनुज चौधरी के बयान से शुरू हुआ था विवाद

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने पिछले दिनों शांति समिति की एक बैठक में कहा था कि अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले. अनुज चौधरी ने कहा था कि जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, ठीक उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं. होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी. अनुज चौधरी ने आगे कहा था कि होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले. 

यह भी पढ़ें...

उनके इस बयान पर कई नेताओं ने समर्थन और विरोध जताया, जिससे मामला तूल पकड़ गया. बृजभूषण शरण सिंह और अनुज चौधरी से जुड़ी इस पूरी वीडियो रिपोर्ट को आप यहां नीचे देख सकते हैं.

 

    follow whatsapp