लेटेस्ट न्यूज़

कमला पसंद पान मसाले के मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया की बॉडी घर में इस हाल में मिली, क्या हुआ इनके साथ?

अरविंद ओझा

UP News: कमला पसंद पान मसाले के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति का शव मिला है. शव के पास से दीप्ति का कथित आखिरी नोट भी बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENT

Kamala Pasand Pan Masala, Kamla Pasand owner's daughter-in-law commits suicide, Rajshree Pan Masala, Rajshree Pan Masala family, Kanpur News, UP News, suicide, कमला पसंद पान मसाला
UP News
social share
google news

UP News: कमला पसंद पान मसाला और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर के परिवार के यहां से बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि कंपनी के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसियां की संदिग्ध लाश मिली है. बताया जा रहा है कि दीप्ति ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी है. दीप्ति की उम्र 40 साल थी. पुलिस को दीप्ति का आखिरी नोट भी मिला है.

बताया जा रहा है कि आखिरी नोट में दीप्ति ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. आपको बता दें कि कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया की शादी साल 2010 में दीप्ति से हुई थी. दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ मिला था.

आखिरी नोट में लिखी प्यार-भरोसे की बातें

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दीप्ति के आखिरी नोट में प्यार-भरोसे जैसे बातें लिखी गई हैं. लिखा गया है कि अगर रिश्ते में प्यार-भरोसा नहीं तो फिर रिश्ते में रहने और जिंदगी जीने की क्या वजह है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि कमला पसंद कंपनी उत्तर प्रदेश के कानपुर से संबंध रखती है. बताया जा रहा है कि कमल किशोर का परिवार पहले यूपी से था. मगर बाद में ये परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था.

    follow whatsapp