बीजेपी लीडर माया जायसवाल के बेटे शिवा दिल्ली ब्लास्ट में घायल, परिवार ने बताई धमाके के वक्त की कहानी
दिल्ली में हुए ब्लास्ट में देवरिया जिले के रहने वाले शिवा जायसवाल घायल हो गए हैं. शिवा की बहन रंजना ने बताया कि शिवा 9 नवंबर की रात को बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली गए थे. जब खरीदारी कर रहे थे तब यह धमाका हुआ.
ADVERTISEMENT

देश का दिल कहे जाने वाली दिल्ली सोमवार शाम हुए एक भयानक धमाके से दहल गई. यह ब्लास्ट लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. वहीं इस धमाके की चपेट में आए काफी लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. आपको बता दें कि मृतकों और घायलों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के कई लोगों के नाम हैं. इन्हीं घायलों में शामिल हैं देवरिया के रहने वाले शिवा जायसवाल.
सूचना मिलते ही दिल्ली के लिए निकले शिवा के घर वाले
जानकारी मिली है कि देवरिया के भलुअनी बाजार में शिवा जायसवाल की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. जैसे ही घरवालों को वारदात वाली रात ब्लास्ट में शिवा के घायल होने की सूचना मिली वह तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
शिवा की मां हैं भाजपा नेता
शिवा जायसवाल की बहन रंजना जायसवाल ने बताया कि उनके पिता नहीं है और मां माया जायसवाल जो भाजपा की नेता हैं वो कैंसर से पीड़ित हैं. वे चार बहने हैं और सभी की शादी हो चुकी है. एकलौते भाई शिवा जायसवाल हैं. रंजना ने बताया कि शिवा 9 नवंबर की रात को बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली गए थे. एक बहन उनकी दिल्ली भी रहती है. जब खरीदारी कर रहे थे तब यह धमाका हुआ. फिलहाल वे भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें शिवा की बहन का वीडियो
अबतक मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम 6:52 बजे हुए इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की जमीन कांप उठी. जहां-जहां तक तेज धमाके का असर हुआ वहां भगदड़ भी मच गई थी. जांच में सामने आया है कि जिस हुंडई i20 कार में ब्लास्ट हुआ था, वह घटना से पहले करीब 3 घंटे तक सुनहरी मस्जिद के पास पार्क थी. धमाके के बाद जांच में जुटी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हाथों कुछ ऐसे अहम सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर शक पैदा हो रहा है कि ये ब्लास्ट फिदायीन आतंकी हमला हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में ATS की छापेमारी, 4000 मोबाइल नंबर हैं वजह










