चलते-फिरते ही हो गई बाराबंकी जिला जज पंकज सिंह की मौत! 30 जून को होना था रिटायर, इनकी पूरी कहानी जानिए
Barabanki District Judge Heart Attack Death: बाराबंकी के जिला न्यायालय के जिला जज पंकज कुमार सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके असामयिक निधन से कोर्ट परिसर और पूरे जिले में शोक की लहर है. डीएम, एसपी और बार एसोसिएशन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
ADVERTISEMENT

Barabanki District Judge Heart Attack Death: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिला न्यायालय के जिला जज पंकज कुमार सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिला जज पंकज कुमार के असामयिक जाने से न केवल कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा, बल्कि पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी दिनेश सिंह समेत जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी समेत अन्य लोगों ने जिला जज के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
कौन थे जिला जज पंकज कुमार सिंह?
मिली जानकारी के अनुसार, जिला जज पंकज सिंह मूल रूप से आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे. उनका जन्म 1 जुलाई 1965 में हुआ था. 8 जुलाई 2024 को उनकी बाराबंकी में बतौर जिला जज तैनाती हुई थी. वहीं, उनका 30 जून को रिटायरमेंट होना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंकज सिंह स्वस्थ थे और सामान्य कामकाज कर रहे थे.
आवास पर पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज निगम और रणधीर सिंह सुमन ने कहा, "पंकज कुमार सिंह सिर्फ एक न्यायाधीश नहीं थे, बल्कि न्याय, सरलता और सुलभता के प्रतीक थे. उनके कार्यकाल में न्यायालय में लंबित मामलों की संख्या में कमी आई थी. उनका व्यवहार अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायालय कर्मियों के प्रति बेहद संवेदनशील था."
यह भी पढ़ें...
वहीं, जिला बार एसोसिएशन ने 28 मार्च 2025 को आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से शोक प्रस्ताव पारित किया. अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि वह आज न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेंगे और नियत वादों में उपस्थित नहीं होंगे.