जौनपुर की लेडी डॉक्टर बानो के पास पहले आया अबॉर्शन का कॉल फिर पत्रकार करने लगा शारीरिक संबंध बनाने की बात!

आदित्य भारद्वाज

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुस्लिम लेडी डॉक्टर को गजब तरीके से ब्लैकमेल किया गया. जानिए ये पूरा कांड.

ADVERTISEMENT

Jaunpur, Jaunpur crime news, Jaunpur viral news, Jaunpur latest news, up news, up latest news, up viral news, जौनपुर, जौनपुर न्यूज, जौनपुर वायरल न्यूज, जौनपुर क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम न्यूज
प्रतीकात्मक तस्वीर
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला डॉक्टर को फर्जी ऑडियो रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल किया गया. फिर आरोपी ने फोन पर ही महिला डॉक्टर पर दबाव बनाया कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने खुद को कथित पत्रकार बताया. 

लेडी डॉक्टर को पहले फंसाया गया

जौनपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बानो (बदला हुआ नाम) जौनपुर कोतवाली क्षेत्र में क्लिनिक चलाती हैं. डॉ का आरोप है कि 24 जून को एक लड़की का उनके पास फ़ोन आया. लड़की ने बताया कि वो गर्भवती है और उसकी शादी नहीं हुई है. लड़की फ़ोन पर गर्भपात से संबंधित बातचीत कर रही थी. डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने मना किया. मगर लड़की नहीं मानी और वह गर्भपात को लेकर ही बात करने लगी. फिर डॉक्टर ने जांच करवाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: अश्लील इशारों, गालीगलौच की रील बनाने वाली संभल की महक और परी की असली कहानी आपको हैरान कर देगी

यह भी पढ़ें...

फिर आया लेडी डॉक्टर के पास फोन

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ ही देर बाद डॉ. बानो के पास दूसरे नंबर से फोन आया. आरोप है कि खुद को कथित पत्रकार बताते हुए ख़्वाजा दोस्त मोहल्ला निवासी तामीर हसन ने कॉल रिकॉर्डिंग का हवाला देकर लेडी डॉक्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, उसके पास लेडी डॉक्टर और उस लड़की के बीच हुई बातचीत की ऑडियो थी. इस ऑडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने डॉक्टर से धन उगाही की कोशिश की. आरोप है कि फिर आरोपी ने लेडी डॉक्टर पर प्रेशर बनाया कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं. आरोप है कि आरोपी शख्स ने लेडी डॉक्टर और उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी.

लेडी डॉक्टर पुलिस के पास पहुंचीं

डॉ बानो इसके बाद फौरन कोतवाली थाने में पहुंची. लेडी डॉक्टर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने कथित पत्रकार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जबरन वसूली, यौन शोषण और आपराधिक धमकी जैसी धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर का कासिम पठान शबाब का काम बता हिंदू लड़कियों के साथ खेलता था गंदे खेल, मोबाइल में मिले 18 अश्लील वीडियो!

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया, लेडी डॉक्टर कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई कि जा रही है.

    follow whatsapp