अश्लील इशारों, गालीगलौच की रील बनाने वाली संभल की महक और परी की असली कहानी आपको हैरान कर देगी
UP News: संभल की रहने वाली महक और परी जिस तरह की वीडियो और रील्स बना रही थीं और उन्हें वायरल कर रही थीं, उसने सभी को चौंकाया था. अब जानिए इन दोनों की कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 2 लड़कियों की रील वायरल हो रही थी. इन रील्स में लड़कियां अश्लील इशारे कर रही थीं. गालीगलौज कर रही थीं. अश्लील बातें भी कर रही थीं. इन रील्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही थी. इसी बीच उन 2 लड़कियों का पता चल गया है, जो इस तरह की रील बना रही थीं.









