प्रेमी अरुण के लिए बहराइच की आरिवा बन गई चोर! तिजोरी साफ कर चुकी थी पर मालिक ने यूं पकड़ लिया
Bahraich Crime News: बहराइच पुलिस ने घर में काम करने वाली बाई और उसके कथित प्रेमी को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है. जानें पूका मामला.
ADVERTISEMENT

Bahraich Crime News
Bahraich News: बहराइच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने घर में काम करने वाली बाई और उसके कथित प्रेमी को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है. आरोपी महिला जिस घर में झाड़ू-पोंछे का काम करती थी, उसी घर से उसने लाखों की ज्वेलरी और नकदी चोरी कर ली. पुलिस ने बताया है कि महिला ने यह चोरी अपने प्रमी के लिए की थी. पुलिस ने आरोपी महिला के प्रेमी के घर से चोरी के गहने बरामद किए हैं.









