महराजगंज की अनुराधा ने 25 शादियां कर दूल्हों के संग किया कांड, पकड़ी गई तो पता चली ये बात

यूपी तक

राजस्थान के सवाई माधोपुर में 25 शादियां कर दूल्हों को लूटने वाली लुटेरी दुल्हन अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. जानें क्या है अनुराधा का यूपी कनेक्शन.

ADVERTISEMENT

Anuradha
Anuradha
social share
google news

राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने शादी के नाम पर अब तक 25 बार लोगों को ठगा है. आरोपी महिला का नाम अनुराधा है, जिसे पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है. अनुराधा पर आरोप हा कि वह हर बार शादी के कुछ ही दिनों के बाद जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस अब इस मामले अनुराधा से पूछताछ कर रही है. खबर में आगे जानिए यह गैंग कैसे काम काम करता था? 

कैसे हुआ खुलासा?

मानटाउन थाने के एएसआई मीठा लाल यादव ने बताया कि 3 मई को सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में विष्णु शर्मा नामक युवक ने शिकायत दी थी कि एक दलाल और महिला ने उससे शादी के नाम पर दो लाख रुपये ऐंठ लिए. कोर्ट मैरिज के बाद कुछ ही दिनों में दुल्हन अनुराधा घर से सारा सामान लेकर गायब हो गई. जांच में पता चला कि यह सिर्फ एक मामला नहीं था. अनुराधा ने लगातार 25 लोगों से शादी कर ठगी की है.

कौन है अनुराधा?

  • नाम: अनुराधा पत्नी विशाल पासवान.
  • मूल निवासी: महराजगंज, उत्तर प्रदेश.
  • वर्तमान पता: शिव नगर, भोपाल.
  • गिरफ्तारी: भोपाल से, फर्जी ग्राहक बनाकर पुलिस ने जाल बिछाया.

कैसे करता था गिरोह काम?

भोपाल से यह फर्जी विवाह गिरोह चल रहा था. इसके सक्रिय सदस्य रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन बताए गए हैं. आरोप है कि यह लोग एजेंट्स के माध्यम से लोगों को लड़की के फोटो दिखाकर सौदा तय करते थे. एक शादी के लिए 2 से 5 लाख रुपये तक वसूले जाते थे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अब क्या कर रही?

पुलिस अनुराधा से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. हाल ही में उसने भोपाल में गब्बर नामक युवक से फिर से दो लाख रुपये लेकर शादी की थी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, जिसने फर्जी विवाह गिरोहों के नए खतरे की ओर इशारा किया है.

ये भी पढ़ें: आगरा में सुहागरात के समय दुल्हन ने दूल्हे को पिलाया दूध और कर दिया ये कांड, आखिर उसने ऐसा क्या किया?

(सवाई माधोपुर से सुनील जोशी के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp