खुद को ट्रांसजेंडर बता सरकारी आवास में पोर्न वीडियो शूट करता था डॉक्टर! पत्नी ने देखा तो उड़े होश और पूरी कहानी पता चली

यूपी तक

UP News: संतकबीर नगर जिले की सीएचसी में तैनात डॉक्टर वरुणेश दुबे को सरकारी आवास मिला हुआ था. मगर यहां कुछ अलग ही कांड को अंजाम दिया जा रहा था. डॉक्टर की पत्नी का कहना है कि उसके पति यहां अपनी ही अश्लील वीडियो शूट किया करते थे.

ADVERTISEMENT

Sant Kabir Nagar, Sant Kabir Nagar news, Sant Kabir Nagar viral news, Sant Kabir Nagar doctor video, UP News, UP Viral news, up video, Sant Kabir Nagar video, up viral video, संतकबीर नगर, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: संतकबीर नगर जिले की सीएचसी में तैनात डॉक्टर वरुणेश दुबे पर उनकी पत्नी ने बेहद ही सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इसके बाद से डॉक्टर वरुणेश दुबे सुर्खियों में आ गए हैं. पत्नी का आरोप है कि उसके पति वरुणेश दुबे को अपनी अश्लील वीडियो बनाने का शौक है और वह उन वीडियो को पोर्न साइट पर अपलोड भी कर देते हैं. 

पत्नी का कहना है कि उसके डॉक्टर पति खुद को ट्रांसजेंडर बताते हुए और उसी अंदाज में अपनी अश्लील वीडियो शूट करते हैं. इसके बाद वह इन वीडियो को पोर्न साइट पर डाल देते हैं. बता दें कि जैसे ही ये मामला पत्नी के सामने आया, उसके होश उड़ गए. उसे पहले तो यकीन नहीं हुआ. मगर जब उसके सामने ये सारी चीजें आई तो वह हैरान रह गई.

विरोध करने पर पत्नी को ही पीटा

पीड़ित पत्नी का कहना है जैसे ही ये मामला उसके सामने आया, उसने इसका विरोध किया. मगर इसका विरोध करना डॉक्टर पति को अच्छा नहीं लगा. डॉक्टर पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने उसे खूब पीटा. 

यह भी पढ़ें...

पत्नी का यहां तक कहना है कि जब उसके भाई और पिता, पति से इसको लेकर बात करने आए तो पति ने उनके साथ भी मारपीट और बदतमीजी की. इसके बाद पीड़ित पत्नी ने संतकबीर नगर एसपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत की. 

ये भी पढ़ें: भतीजे सत्यम से थे रीना के संबंध, पति धीरेंद्र ने देखा तो उसके साथ किया कांड, फिर कानपुर पुलिस के साथ खेला गजब खेल

पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ क्या किया?

इस पूरे मामले को लेकर संत कबीर नगर के एसपी ने सख्त रवैया अपनाया है. दरअसल ये सारी वीडियो डॉक्टर अपने सरकारी आवास पर ही शूट कर रहा था.इस मामले के सामने आने के बाद एसपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है और आवास को सीज कर दिया गया है. पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में भी ले लिया है और आवास की वीडियोग्राफी करवाई है. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp