आजम खान की जिस पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी से हुई बहस जानिए उनकी पूरी कहानी
Uttar Pradesh News: सपा नेता आजम खान हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. चाहे कोई बयान हो या फिर उनका कोई वायरल वीडियो. वहीं…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: सपा नेता आजम खान हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. चाहे कोई बयान हो या फिर उनका कोई वायरल वीडियो. वहीं शनिवार क रामपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान सपा नेता आजम खान का सीओ से बहस का मामला सामने आया है. पुलिस चेकिंग के दौरान आजम खान की जिस सीओ से बहस हो रही है उसका नाम अनुज चौधरी है. आजम खान से बहस के बाद रामपुर के सीओ सीटी अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.
गजब का है फिटनेस
बता दें कि मकुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाने वाले सीओ अनुज चौधरी रामपुर के सीओ सीटी हैं. आजम खान से बहस के बाद वह एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं और इसकी वजह है उनकी मजबूत बॉडी, फिटनेस और बेबाक अंदाज. भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान अनुज कुमार का जन्म 5 अगस्त 1980 में मुजफ्फरनगर जनपद के बढ़हेड़ी गांव में हुआ था. इनके परिवार में इनकी पत्नी स्नेहा, बेटा करण ओर बेटी गोरिका है. अनुज चौधरी ने पुरुषों की लाइट हैवीवेट श्रेणी में प्रतिस्पर्धा की है. इन्होंने 2002 और 2006 एशियाई खेलों में 74 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष 10 में जहां बनाई थी, जिसके बाद 2002 और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में दो रजत पदक और एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक जीते थे.
अपराधियों को सजा दिलाने और माफियाओं पर शिकंजा कसने के कारण वह चुलबुल पांडे के नाम से भी मशहूर हो गए. कुछ लोग उन्हें सुपरकॉप के नाम से भी जानते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पहलवानी में धाक जमा चुके हैं अनुज
अनुज चौधरी ने इंटरनेशनल खेलों में 62 बार देश का प्रतिनिधित्व किया है. 2010 में अपने खेल कैरियर के समाप्त होने से पहले अनुज कुमार चौधरी ने गुरु हनुमान अखाड़े में प्रशिक्षण लिया था. अनुज कुमार इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 2002 के राष्ट्रमंडल खेलों से सुर्खियों में आए थे, जहां उन्होंने कनाडा के खिलाड़ी को हराकर 84 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था. एथेंस ओलंपिक 2004 अनुज कुमार चौधरी ने पुरुषों के 84 किलोग्राम वर्ग में क्वालीफाई किया था. 2010 दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स में अनुज कुमार अपना अंतिम मैच पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम से हार गए थे.
जानकारी के मुताबिक 1997 से 2014 तक अनुज कुमार चौधरी नेशनल चैंपियन रहे हैं. 2001 में लक्ष्मण अवार्ड और फिर 2005 में इन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था. वर्तमान में अनुज कुमार चौधरी यूपी पुलिस में उप अधीक्षक ( डीएसपी ) के रूप में कार्यरत हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT