पाकिस्तान में नसरुल्ला के पास पहुंची अंजू पति पर ऐसी भड़की कि कहने लगी #$%@ जैसी बातें
Anju in Pakistan: इन दिनों देश की सुर्खियों में एक नाम ऐसा है जिसकी खूब चर्चा की जा रही है. यह नाम और किसी का…
ADVERTISEMENT
Anju in Pakistan: इन दिनों देश की सुर्खियों में एक नाम ऐसा है जिसकी खूब चर्चा की जा रही है. यह नाम और किसी का नहीं बल्कि अंजू का है. अंजू वही भारतीय महिला है जो सरहद पार कर पाकिस्तान अपने प्रेमी नसरुल्ला के साथ रहने गई है. खबर तो यह है कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्ला से शादी करने के बाद अपना नाम फातिमा कर लिया है. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद से यहां भारत में उसके पति अरविंद कुमार की हालत खराब है. वहीं, यूपी तक से वॉट्सऐप के जरिए खास बातचीत में अंजू ने अपने पति अरविंद को लेकर कई अभद्र बातें कही हैं.
यूपी तक से बातचीत में अंजू ने कहा, “वो कहीं का कलेक्टर नहीं है. उस #$%@को कबका छोड़ दिया है मैंने. आपको नहीं मालूम वो किस किस्म का इंसान है. वो जानवर है. उसके पास बच्चे रहना पसंद नहीं करते. उसने मेरे ऊपर जुल्म किया है, मेरे बाप से पूछो.”
इस दौरान अंजू ने अपने पति अरविंद के लिए कई आपत्तिजनक शब्द कहे, जिनका जिक्र हम इस खबर में नहीं कर सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ अंजू के पति ने कहा है कि वह अब अपनी पत्नी को कभी स्वीकार नहीं करेगा.
कैसे हुई थी अंजू और नसरुल्ला की मुलाकात?
गौरतलब है कि अंजूखैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई. खबर के मुताबिक, दोनों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें’
इससे पहले अंजू ने एक वीडियो में कहा था, ‘‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई. मैं यहां सुरक्षित हूं.’’ अंजू ने कहा, ‘‘मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें.’’ यूपी के जालौन की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं. उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.
ADVERTISEMENT