अंजू से फातिमा बनने के बाद पाकिस्तान से भारत वापस आ रही युवती, क्या हो गया ऐसा?
Anju in Pakistan: प्रेमी नसरुल्ला से मिलने के लिए अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू एक बार फिर चर्चाओं में…
ADVERTISEMENT
Anju in Pakistan: प्रेमी नसरुल्ला से मिलने के लिए अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू एक बार फिर चर्चाओं में है. दरअसल अंजू अगले महीने यानी अक्टूबर में भारत वापस आ सकती है. आपको बता दें कि अंजू ईसाई धर्म से संबंध रखती थी. मगर पाकिस्तान जाकर अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और फातिमा बनकर अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया था.
आपको बता दें कि अंजू और नसरुल्ला की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. अंजू ने अपने पति से कहा था कि वह जयपुर घूमने जा रही है. मगर वह पाकिस्तान चली गई. अब हम आपको बताते हैं कि अंजू के भारत वापस आने का कारण क्या है?
क्यों भारत वापस आ रही है अंजू
दरअसल अंजू यानी फातिमा के पति नसरुल्ला का कहना है कि वह मानसिक तौर से काफी परेशान है. उसने अपने दोनों बच्चों की बहुत याद आ रही है. वह अपने बच्चों की कमी महसूस कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अंजू के पास नहीं है कोई दूसरा रास्ता- नसरुल्ला
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अंजू यानी फातिमा के पति नसरुल्ला ने कहा कि उसके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उसे अपने बच्चों की याद आ रही है. वह उनकी कमी महसूस कर रही है. वह मानसिक तौर से काफी परेशान है. इसलिए वह अगले महीने भारत आ रही है. नसरुल्ला का कहना है कि वह ये नहीं चाहते कि अंजू यानी फातिमा की सेहत खराब हो. इसलिए वह भारत आएगी और यहां अपने बच्चों से मुलाकात करेगी.
एक बेटा और एक बेटी की मां है अंजू
बता दें कि अंजू का संबंध यूपी के बलिया और जालौन से रहा है. उसकी शादी राजस्थान के रहने वाले अरविंद के साथ हुई थी. अंजू और अरविंद की शादी 2007 के आस-पास हुई थी. अंजू के एक बेटा और एक बेटी है. बेटे की उम्र 7 साल है तो वहीं बेटी की उम्र 15 साल है. अब अंजू अपने बच्चों से मिलने ही भारत आ सकती है.
ADVERTISEMENT
आपको ये भी बता दें कि भारत में अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज करवा रखा है. अरविंद ने ये भी साफ कर दिया है कि वह अपने बच्चों को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं भेजेगा. अब देखना ये होगा कि अंजू जब भारत वापस आती है, क्या होता है.
अंजू ने मनाया था 14 अगस्त
आपको बता दें कि अंजू के तेवर पाकिस्तान जाकर फौरन बदल गए थे. पाकिस्तान में जाकर अंजू ने पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त भी मनाया था. इसके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. बता दें कि अंजू के इस्लाम अपनाने और यहां निकाह करने पर वहां के कई लोगों ने अंजू को महंगे गिफ्ट दिए हैं. अंजू और नसरुल्ला को पैसा और जमीन सब मिला है.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT