अमरोहा: शादी के दिन ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन हुई गायब, काफी इंतजार के बाद बैरंग लौटी बारात

बीएस आर्य

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले (Amroha News) में बारात लेकर पहुंचे एक दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा. दुल्हन ब्यूटी पार्लर से नहीं लौटी तो पूरा दिन इंतजार करके दूल्हा बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर लौट गया. दूल्हे के पिता ने घटना के बाद थाने में तहरीर देकर दुल्हन पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

अमरोहा जिले के नौगावां सादात थाना इलाके के एक गांव का रहने वाला दूल्हा डिडौली कोतवाली इलाके की रहने वाली दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा था.

जब बारात चढ़ने से पहले जयमाला की रश्म के लिए दुल्हन को बुलाने की दूल्हे पक्ष ने मांग की, तो दुल्हन पक्ष ने बारातियों को दुल्हन के ब्यूटी पार्लर जाने का भरोसा दिलाया. मगर जब दुल्हन शाम के 5 बजे तक ब्यूटी पार्लर से वापस नहीं लौटी तो दूल्हा पक्ष थाने पहुंच गया.

दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष के खिलाफ धोखा देने और दुल्हन के फरार हो जाने की घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की. हालांकि, बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और बारात को बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौटना पड़ा.ॉ

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

सीओ विजय कुमार राणा का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. गायब हुई युवती की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. परिजनों से इस संबंध में बातचीत की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT