संभल: अपहरण मामले जेल से बाहर आए कथित BJP नेता का हुआ भव्य स्वागत, पहनाई गई नोटों की माला
संभल में अपहरण के केस में जेल गए कथित BJP नेता को जमानत मिली और फिर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. हैरानी वाली बात…
ADVERTISEMENT
संभल में अपहरण के केस में जेल गए कथित BJP नेता को जमानत मिली और फिर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं.
हैरानी वाली बात यह है कि जेल से बाहर निकलने के बाद नेताजी का स्वागत किया गया. नोटों की माला पहनाई गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
देख कर ऐसा लग रहा था की मानो नेताजी किसी जन आंदोलन में जेल गए थे और जमानत पर बाहर आए हों.
कथित BJP नेता धारा 364 यानी अपहरण जैसे गंभीर केस में जेल भेजे गए थे. बाहर आने पर उनका मिठाई-फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
ADVERTISEMENT
खुद को BJP सुशासन प्रकोष्ठ का पूर्व जिलाध्यक्ष बताने वाले सत्य प्रकाश यादव पिछले 26 दिनों से जेल में बंद थे.
ये तस्वीरें फिलहाल क्षेत्र और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT