इसके पीछे असली वजह....विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर अखिलेश ने कर दी ये बड़ी मांग
Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारत के लिए एक बुरे सपने की तरह आया.
ADVERTISEMENT
Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारत के लिए एक बुरे सपने की तरह आया. एक दिन पहले जहां ओलंपिक में भारत के उम्मीदों को पंख लगे थे उस मेडल की उम्मीदों को बुधवार को तगड़ा झटका लगा है. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई घोषित किया गया है. उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में कुछ अधिक हो जाने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. वहीं विनेश को अयोग्य घोषित करने के बाद देश में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. वहीं समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी इस मामले में जांच की मांग की है.
अखिलेश ने कही ये बात
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, 'विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है.' वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि, वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हो. आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो. आज के झटके से दुख पहुंचा है. काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है' कि आप फिर वापसी करोगी. चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है. मजबूती से वापसी करो. हम सभी आपके साथ हैं.'
भारत की उम्मीदों का लगा तगड़ा झटका
बता दें कि भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. मंगलवार को भारतीय पहलवान ने शानदार कुश्ती लड़ा था. पहले मुकाबले में विनेश फोगाट का सामने जापान की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी थी. मुकाबला शुरु हुआ तो विनेश 0-2 से पिछड़ गई थी. वहीं मैच के अंतिम 10 सेकेंड में कमाल करते हुए उहोंने मुकाबले का रूख ही बदल दिया और 3-2 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. बता दें कि यूई सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर के सभी 82 बाउट में जीत हासिल की थी. इन मुकाबलों को उन्होंने ना सिर्फ जीता, बल्कि विरोधी रेसलर को पूरी तरह धूल चटा दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT