MahaKumbh News: महाकुंभ हादसे के बाद रीवा बॉर्डर पर रोकी गईं प्रयागराज आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां, एमपी CM मोहन यादव ने क्या बताया?

यूपी तक

Prayagraj Bhagdad News:  प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर मची भगदड़ और अव्यवस्था के कारण मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.

ADVERTISEMENT

Mahakumbh, Mahakumbh 2025, mahakumbh stampede, maha kumbh bhagdad, UP News, maha kumbh bhagdad news, maha kumbh bhagdad update, mahakumbh stampede news, up news, MP News
Mahakumbh
social share
google news

Kumbh Bhagdad Updates: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर मची भगदड़ और अव्यवस्था के कारण मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत यूपी-एमपी बॉर्डर पर हजारों श्रद्धालुओं की गाड़ियों को रोक दिया गया है.

रीवा बॉर्डर पर किए गए इंतजाम

Rewa Border Blocked:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए बताया कि यूपी-एमपी बॉर्डर पर चाकघाट के पास प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

सीएम यादव ने अपने पोस्ट में कहा: "प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं. हमारे पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने, ठहरने और स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं." उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी की है.

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ भगदड़ का असर

मौनी अमावस्या के शाही स्नान पर संगम नोज पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कुछ लोग घायल हो गए, जिससे प्रयागराज आने वाले मार्गों पर यातायात रोकने का फैसला लिया गया. यूपी के विभिन्न जिलों में भी गाड़ियों और बसों को रोक दिया गया है.

- भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, गोंडा, बांदा और चित्रकूट जैसे जिलों में बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं को रोकने की खबर पहले ही आ चुकी है.
- अब रीवा जिले के चाकघाट क्षेत्र में भी यूपी-एमपी सीमा पर श्रद्धालुओं की गाड़ियों को रोका जा रहा है.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध

रीवा जिले में स्थानीय प्रशासन ने रुके हुए श्रद्धालुओं के लिए जरूरी प्रबंध किए हैं:

- खाने-पीने की व्यवस्था: पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की है.
- स्वास्थ्य सेवाएं: मौके पर डॉक्टरों की टीमें तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
- ठहरने की सुविधा: सीमावर्ती इलाकों में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अस्थायी व्यवस्था की गई है.

सीएम मोहन यादव की अपील

सीएम मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा, "प्रयागराज की ओर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. आपके संयम और सहयोग से ही व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है."

यूपी में रोके गए ये मार्ग

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रयागराज जाने वाले मार्गों को बंद किया गया है.

- भदोही, मिर्जापुर और जौनपुर जैसे जिलों में बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को रोका गया.
- बांदा और चित्रकूट में भी भारी भीड़ के कारण यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है.
- गोंडा से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज बसें भी अग्रिम आदेश तक रोक दी गई हैं.

क्या है प्रशासन की चुनौती?

महाकुंभ में हर बार करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस बार मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. प्रयागराज में हुए हादसे के बाद अब यूपी और एमपी की सरकारें सतर्क हो गई हैं और सुरक्षा व प्रबंधन को लेकर कदम उठा रही हैं.

श्रद्धालुओं के लिए सुझाव

- भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
- प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
- रीवा जिले में रुकने के दौरान प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई सुविधाओं का उपयोग करें.

प्रयागराज की ओर आने वाले मार्गों पर अस्थायी पाबंदियां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति नियंत्रित होते ही मार्गों को फिर से खोल दिया जाएगा.

    follow whatsapp