गाजियाबाद के आदित्य KBC 17 के पहले करोड़पति बने, एक करोड़ रुपये के लिए पूछा गया था ये सवाल
सदी के 'महानायक' अमिताभ बच्चन के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आठवें एपिसोड में ही इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. 17वें सीजन के पहले करोड़पति आदित्य कुमार हैं.
ADVERTISEMENT

सदी के 'महानायक' अमिताभ बच्चन के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आठवें एपिसोड में ही इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. 17वें सीजन के पहले करोड़पति आदित्य कुमार हैं, जो मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. आदित्य वर्तमान में सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में तैनात हैं. इस बीच लोगों के मन में ये उत्सुकता है कि शो के दौरान आदित्य से कौन-कौन से सवाल पूछे गए थे. ऐसे में यूपी Tak आपको उन सवालों की जानकारी देगा जिनका सही जवाब देकर आदित्य ने 1 करोड़ रुपये जीते.
बता दें कि आदित्य कुमार से केबीसी के दौरान जो शुरू के 7 सवाल पूछे गए थे, उसकी जानकारी अभी मौजूद नहीं है. मगर उन सात सवालों के अलावा बाकि और सवाल-जवाब यूपी Tak के पास मौजूद हैं. इसके साथ उस सावल की भी जानकारी है, जिसका सही जवाब देकर आदित्य कुमार इस सीजन के पहले करोड़पति बने हैं. आइए आपको आगे खबर में विस्तार से बताते हैं कि आदित्य से अमिताभ बच्चन ने कौन-कौन से सवाल पूछे थे.
ये थे वो सवाल जिनका आदित्य ने दिया था सही जवाब
आठवां सवाल- महाभारत के अनुसार, सत्यवती से मिलने से शांतनु ने किसे युवराज बनाया था? आदित्य कुमार ने ‘भीष्म’ जवाब दिया और 2 लाख रुपए जीत लिए.
यह भी पढ़ें...
नौवां सवाल- भारतीय सेना ने किस देश में ‘खान क्वेस्ट’ 2025 सैन्य अभ्यास में भाग लिया था? आदित्य कुमार ने ‘मंगोलिया’ बोलकर 3 लाख रुपए जीत लिए.
दसवां सवाल- आदित्य से दसवां सवाल क्रिकेट से संबंधित पूछा गया था. इसका जवाब देने के लिए उन्होंने ऑडियंस पोल की लाइफलाइन का यूज किया और 5 लाख जीत गए.
ग्यारहवां सवाल- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में सबसे लंबा भाषण किसने दिया है?आदित्य कुमार ने जबाव में वी.के.कृष्ण मेनन का नाम बताकर 7.50 लाख रुपए जीत लिए.
बारहवां सवाल- 1780 में काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का श्रेय किसे दिया जाता है, जैसा कि उस स्थान पर स्थापित उनकी प्रतिमा से पता चलता है? आदित्य कुमार ने देवी अहिल्याबाई होलकर बताकर 12 लाख रुपए जीत लिए.
तेरहवां सवाल- किसने ग्रैमी विजेता एल्बम वेस्ट मीट ईस्ट में महान वायलिन वादक येहुदी मेनुहिन के साथ संगत की थी? इसके लिए भी आदित्य ने ऑडियंस पोल लाइफसाइन का इस्तेमाल किया और पंडित रवि शंकर बताकर 25 लाख रुपये जीत लिए.
चौदहवां सवाल- सौर मंडल के किस ग्रह पर एक क्रेटर का नाम, रूसी कलाकार निकोलस रोरिक के नाम पर है, देविका रानी के ससुर कौन है? आदित्य कुमार ने जबाव में मरकरी बताकर 50 लाख जीत लिए.
1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया था ये सवाल
15वां सवाल- पहले परमाणु बम में इस्तेमाल होने वाले प्लूटोनियम तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है? आदित्य ने इस सवाल का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने रिस्क लेते हुए जवाब दिया 'सीबोर्गियम'. इस सवाल का जवाब देते ही अमिताभ बच्चन आदित्य को करोड़पति बनने की शुभकामना देते हैं. इसके साथ आदित्य को अमिताभ बच्चन ने एक ब्रेजा कार भी गिफ्ट में दी.
क्या था 7 करोड़ रुपये के सवाल?
16वां सवाल- कौन से जापानी कलाकार 1930 के दशक में भारत आए थे और उन्होंने ताजमहल, सांची स्तूप और एलोरा गुफाओं को दर्शाते हुए एक प्रसिद्ध सीरीज को चित्रित किया था? बता दें कि इस सवाल का जवाब था 'हिरोशी योशिदा.' लेकिन आदित्य इसे लेकर कंफ्यूज थे ऐसे में उन्होंने शो को क्विट करना ही ठीक समझा.
बता दें कि इस शो को पहले करोड़पति बनने वाले आदित्य कुमार की अमिताभ बच्चन ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'आपने जिस सूझबूझ से इस खेल को खेला, वह काबिले तारीफ है.'