UP Weather Update: मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर दिया लेटस्ट अपडेट... अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
UP Weather Update: यूपी में सक्रिय मॉनसून से अगले 24 घंटे तक जारी रहेगी भारी बारिश. कई जिलों में तापमान गिरा. IMD के ताजा अपडेट में जानें पूरा पूर्वानुमान.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से मध्यम वर्षा का अलर्ट जारी किया है. गरज-चमक और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश की तीव्रता अलग-अलग रहेगी:
भारी बारिश और आंधी (30-50 kmph) का अलर्ट:
रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर और उन्नाव में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हो सकती है.
यह भी पढ़ें...

मध्यम से तेज बारिश और हवाएं (30-40 kmph):
जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, मैनपुरी, एटा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद और सीतापुर में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
हल्की से मध्यम बारिश और हवाएं (30-40 kmph):
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, कासगंज, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, बहराइच, गोंडा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ और बदायूं में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं.