नोएडा में ‘आदिपुरुष’ देख थिएटर से बाहर निकली जनता का ऐसा था रिएक्शन, देखें
Uttar Pradesh News: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Movie Review) रिलीज हो चुकी है. आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Movie Review) रिलीज हो चुकी है. आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके टीजर से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है. वहीं नोएडा (Noida News) में फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर आए लोगों इससे खुश नहीं दिखे. शुक्रवार को लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे और फिल्म देखने के बाद काफी भड़के भी नजर आए. कुछ दर्शक तो फिल्म के शोज को कैंसिल तक करने की मांग करते दिखे.
"भगवान राम का मज़ाक बना दिया… सबसे घटिया VFX…"
रामायण की महागाथा पर बनी डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म Adipurush को देख भड़के हुए हैं दर्शक, कहा: इसको यहीं बंद कर दो।#Adipurush #AdipurushReview #Prabhas #KritiSanon pic.twitter.com/clcf5OdGVd
— News Tak (@newstakofficial) June 16, 2023
फिल्म देखकर आए दर्शकों ने बताया कि फिल्म का फर्स्ट हाफ औसत था. वहीं फिल्म का सेकेंड हाफ काफी ज्यादा खराब था. इसके अलावा फिल्म में खराब वीएफएक्स और उससे भी ज्यादा खराब एगजिक्यूशन. मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने श्री राम, सनी सिंह ने लक्ष्मण, कृति सेनन ने माता सीता का रोल निभाया है. वहीं सैफ अली खान, रावण के रोल में एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में ‘हनुमान जी’ का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था. हालांकि, जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तो लोगों ने प्रभास से लेकर कृति सेनन और लंकेश का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के किरदार की आलोचना की थी.आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवाद खड़ा हुआ था जिसमें राम, सीता, हनुमान और रावण के किरदार एवं लुक पर कई संगठनों ने एतराज जताया था. इन सब विवादों के बाद ओम राउत ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी.
ADVERTISEMENT