नोएडा में ‘आदिपुरुष’ देख थिएटर से बाहर निकली जनता का ऐसा था रिएक्‍शन, देखें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

353627056_782988753276591_2386953506766052281_n
353627056_782988753276591_2386953506766052281_n
social share
google news

Uttar Pradesh News: प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Movie Review) रिलीज हो चुकी है. आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके टीजर से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है. वहीं नोएडा (Noida News) में फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर आए लोगों इससे खुश नहीं दिखे. शुक्रवार को लोग फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे और फिल्म देखने के बाद काफी भड़के भी नजर आए. कुछ दर्शक तो फिल्म के शोज को कैंसिल तक करने की मांग करते दिखे.

फिल्म देखकर आए दर्शकों ने बताया कि फिल्म का फर्स्ट हाफ औसत था. वहीं फिल्म का सेकेंड हाफ काफी ज्यादा खराब था. इसके अलावा फिल्म में खराब वीएफएक्स और उससे भी ज्यादा खराब एगजिक्यूशन. मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने श्री राम, सनी सिंह ने लक्ष्मण, कृति सेनन ने माता सीता का रोल निभाया है. वहीं सैफ अली खान, रावण के रोल में एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में ‘हनुमान जी’ का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फैंस को एक लंबे समय से इंतजार था. हालांकि, जब इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, तो लोगों ने प्रभास से लेकर कृति सेनन और लंकेश का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के किरदार की आलोचना की थी.आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद विवाद खड़ा हुआ था जिसमें राम, सीता, हनुमान और रावण के किरदार एवं लुक पर कई संगठनों ने एतराज जताया था. इन सब विवादों के बाद ओम राउत ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT