अब्बास अंसारी की विधायकी के मामले में आया अब नया अपडेट, 21 जून को क्या होगा?
अब्बास अंसारी की दो साल की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली, कोर्ट ने 21 जून को तय की अगली तारीख
ADVERTISEMENT

अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश के विधायक और दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे हैं। (फोटो: X/abbasansari_)
Abbas Ansari news: दो साल की सजा और विधायकी रद्द होने के बाद अब्बास अंसारी की अपील पर फैसले की घड़ी अब 21 जून को आएगी. सोमवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन सरकारी वकील ने लिखित आपत्ति दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने अगली तारीख 21 जून 2025 तय की है.









