9 साल पहले शामली के असलम ने बागपत की आसमीन संग किया था निकाह, फिर सालों तक हारून से भी बने महिला के संबंध, अब कांड हुआ
UP News: निकाह के 9 साल बाद आसमीन ने अपने पति के साथ जो किया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया. जानिए ये मामला.
ADVERTISEMENT

Shamli wife kills husband with lover
UP News: उत्तर प्रदेश के शामली से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने 9 साल पहले लव मैरिज की. मगर निकाह के 3 साल बाद ही उसके दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध बन गए. 6 सालों तक महिला पति के साथ भी रही और दूसरे युवक के साथ भी उसके अवैध संबंध रहे. मगर पति लगातार इसका विरोध करता रहा.









