मशरूम की खेती के लिए यूपी में मिल रहे 8 लाख रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा?
इन दिनों मशरूम की खेती करना का क्रेज लोगों के बीच बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश के कई लोग इन दिनों मशरूम की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. अगर आप भी यूपी में मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो जानिए सरकार से आपको क्या मदद मिलेगी?
ADVERTISEMENT

Mushroom Farming
Mushroom farming in Uttar Pradesh: इन दिनों मशरूम की खेती करना का क्रेज लोगों के बीच बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश के कई लोग इन दिनों मशरूम की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि सूबे में मशरूम की खेती का भविष्य काफी उज्ज्वल है. इसकी खेती तेजी से लोकप्रिय हो रही है, क्योंकि यह कम जगह, कम लागत और उच्च मुनाफे वाली फसल है. राज्य में बढ़ती मांग के चलते, कई किसान और आम लोग भी पारंपरिक फसलों के साथ मशरूम की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. मशरूम में प्रोटीन, विटामिन और खनिजों की प्रचुर मात्रा होने के कारण इसकी मांग घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही है.









