138 दिन के लिए वक्री हो रहे हैं शनि, इन 4 राशियों को मिलेगा खूब रुपया
शनि वक्री 2025 में चार राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और तरक्की के अवसर. जानें किसे मिलेंगे सबसे शुभ फल.
ADVERTISEMENT

1/8
13 जुलाई 2025 को शनि मीन राशि में वक्री (उल्टी चाल) हो जाएगा और 28 नवंबर 2025 को पुनः मार्गी (सीधी चाल) होगा. यह समय करीब 138 दिनों का रहेगा.

2/8
शनि को कर्मों का न्यायाधीश कहा जाता है. यह ग्रह व्यक्ति को उसके अच्छे या बुरे कर्मों के अनुसार फल देता है.

3/8
शनि वक्री होने पर वृषभ राशि के लोगों की किस्मत का सितारा बुलंद रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और वेतनवृद्धि के योग बनेंगे, वहीं व्यापार में अचानक लाभ या बड़ी डील हो सकती है. पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं दूर होंगी और पारिवारिक शांति बनी रहेगी.

4/8
इस समय कर्क राशि के लोग जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता की संभावना है. कोर्ट-कचहरी के पुराने मामले सुलझ सकते हैं और लव लाइफ में स्थिरता आएगी. निवेश और पार्टनरशिप से अच्छा लाभ मिलेगा, साथ ही यात्रा के योग भी बन सकते हैं.

5/8
शनि का वक्री काल कन्या राशि के लिए सुख-शांति और समृद्धि लाएगा. वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का उत्तम समय है और गंभीर बीमारियों में राहत के संकेत हैं.अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं और सामाजिक जीवन में भी खुशी बनी रहेगी.

6/8
मकर राशि वालों के लिए यह समय करियर और शिक्षा के लिहाज से फायदेमंद रहेगा. बेरोजगारों को मनचाही नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है और छात्रों को मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. पारिवारिक तनाव दूर होगा और धन लाभ के कई अवसर बनेंगे.

7/8
इन चारों राशियों के लिए शनि की वक्री चाल बार-बार धन लाभ के अवसर लेकर आएगी. निवेश और व्यापार में उन्नति के संकेत हैं.

8/8
प्रेम जीवन, वैवाहिक संबंधों और पारिवारिक स्थितियों में सुधार होगा. अविवाहितों के लिए शादी के प्रस्ताव भी आ सकते हैं. यह समय इन राशियों के लिए इतना शुभ है कि विरोधी या शत्रु चाहकर भी हानि नहीं पहुँचा पाएंगे.