लेटेस्ट न्यूज़

नीम करोली बाबा ने बताए थे वो संकेत जो दिखें तो समझ लीजिए आपका दिन बदलने वाला है

यूपी तक

जब इंसान के जीवन में बड़ा शुभ समय आने वाला होता है, तो कुछ विशेष और शक्तिशाली घटनाएं घटित होने लगती हैं. बाबा के अनुसार, ये संकेत ईश्वरीय कृपा और सफलता की तरफ इशारा करते हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Neem karoli baba

1/8

देश-विदेश में पूजनीय संत नीम करोली बाबा का मानना था कि ब्रह्मांड हर व्यक्ति को समय-समय पर आने वाले अच्छे समय के संकेत देता है. जब इंसान के जीवन में बड़ा शुभ समय आने वाला होता है, तो कुछ विशेष और शक्तिशाली घटनाएं घटित होने लगती हैं. बाबा के अनुसार, ये संकेत ईश्वरीय कृपा और सफलता की तरफ इशारा करते हैं.
 

Neem karoli baba

2/8

नीम करोली बाबा के मुताबिक अगर आपको बार-बार सपनों में अपने दिवंगत पूर्वज दिखाई देने लगें, तो यह एक अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि उनका सुरक्षा कवच और मार्गदर्शन आपके साथ है. यह सपना दर्शाता है कि जीवन की सभी कठिनाइयां अब समाप्त होने वाली हैं और आपके लिए सफलता, नए अवसरों व तरक्की का रास्ता खुलने वाला है.
 

neem karoli baba

3/8

अगर भजन, ध्यान या पूजा के समय आपका मन अपने आप भावुक हो जाए और आंखों से आंसू आने लगें, तो यह ईश्वर की कृपा का सबसे शक्तिशाली संकेत है. बाबा कहते थे कि यह अवस्था बताती है कि आपकी मन और आत्मा सीधे भगवान से जुड़ गई है और आप पर दैवीय ऊर्जा प्रवाहित हो रही है. ऐसे समय में जीवन की बड़ी से बड़ी बाधाएं स्वयं दूर होने लगती हैं और हर काम में सफलता मिलती है.
 

neem karoli baba

4/8

नीम करोली बाबा कहते थे कि अगर आपको रास्ते में, घर के बाहर या धार्मिक स्थानों पर रोज किसी न किसी रूप में साधु-संत दिखने लगें, तो समझिए किस्मत का रुख आपकी ओर मुड़ रहा है. शास्त्रों के अनुसार ईश्वर स्वयं साधु-संतों के रूप में अपने भक्तों तक पहुंचते हैं. यह संकेत बताता है कि आपका संघर्ष काल खत्म होने वाला है और विकास, सफलता संग समृद्धि के द्वार खुलने वाले हैं.
 

neem karoli baba

5/8

अगर आपके घर के बाहर या दरवाजे पर बार-बार गौ माता दिखाई दें, तो नीम करोली बाबा इसे सौभाग्य का सबसे बड़ा संकेत मानते थे. शास्त्रों में गाय को पवित्र और पूजनीय माना गया है. गौ सेवा से नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव कम होते हैं, जीवन में स्थिरता आती है और भाग्य प्रबल होता है. गौ माता को श्रद्धा से खिलाना अत्यंत शुभ फल देता है.
 

neem karoli baba

6/8

बाबा के बताए गए इन सभी संकेतों का मूल अर्थ यही है कि आपके आसपास की दैवीय और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ गया है. जब ब्रह्मांड आपके लिए कुछ बड़ा और शुभ प्लान कर रहा होता है, तो वह इन दृश्यों, अनुभवों और भावनाओं के माध्यम से आपको पहले ही सूचित कर देता है कि अब आपके कठिन दिन समाप्त हो चुके हैं.
 

neem karoli baba

7/8

जब भी ये शुभ संकेत दिखने लगें, तो आपको अपनी भक्ति और निष्ठा को और मजबूत करना चाहिए. अपने इष्टदेव की पूजा जारी रखें. साधु-संतों का सम्मान करें और गौ माता को खिलाने का नियम बनाएं. लोभ से बचें और विनम्रता को बनाए रखें. आपकी नेक नियत ही इस शुभ समय को लंबे समय तक आपके साथ बनाए रखेगी.
 

neem karoli baba

8/8

नीम करोली बाबा का पवित्र आश्रम नैनीताल के कैंची धाम में स्थित है जहां आज भी हजारों श्रद्धालु आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. बाबा ने अपने जीवन में हमेशा प्रेम, निस्वार्थ सेवा और समर्पण का संदेश दिया. उनके बताए ये संकेत हमें याद दिलाते हैं कि जीवन में विश्वास और कर्म का महत्व सर्वोपरि है, और आपकी हर भक्ति का फल आपको अवश्य मिलता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp