आगरा में पिता के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया 10 साल का अजय, ऐसे बचाई जान

अरविंद शर्मा

उत्तर प्रदेश के आगरा में 10 साल के अजय ने अपनी बहादुरी से सभी को चौंका दिया. उसने मगरमच्छ के हमले से अपने पिता की जान बचाई. अजय की सूझबूझ और साहस की पूरे गांव में जमकर तारीफ हो रही है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद दिल छू लेने वाली और साहस से भरी घटना सामने आई है, जहां एक 10 साल के बच्चे ने अपने पिता की जान बचाने के लिए जान जोखिम में डाल दी.
 

2

2/7

बता दें कि आगरा के झरनापुरा हरलालपुर गांव में वीरभान नाम के एक किसान पर चंबल नदी में पानी भरते समय मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया और उन्हें नदी की गहराई में खींचने लगा. 
 

3

3/7

वीरभान के 10 वर्षीय बेटे अजय ने पिता की चीखें सुनते ही बिना डरे पानी में छलांग लगा दी और पास में पड़ा डंडा लेकर मगरमच्छ पर वार कर दिया. 
 

4

4/7

अजय के डंडे से प्रहार करने पर मगरमच्छ ने वीरभान का पैर छोड़ दिया और अजय की ओर लपका, लेकिन अजय समझदारी से खुद को बचाकर समय रहते बाहर निकल आया. 
 

5

5/7

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और वीरभान को पानी से बाहर खींच लिया. इस दौरान वीरभान के पैर में गहरा घाव हो चुका था.
 

6

6/7

पहले वीरभान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. 
 

7

7/7

गांव में अजय की साहसिकता की जमकर तारीफ हो रही है. लोग मानते हैं कि अगर अजय ने समय रहते बहादुरी न दिखाई होती, तो वीरभान की जान बचाना मुश्किल हो जाता.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp