सोना हुआ महंगा, चांदी का रेट गिरा, आज का लेटेस्ट भाव जान लीजिए

यूपी तक

सोना महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. जानिए आज का ताजा सोना-चांदी का भाव और बाजार का हाल.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Gold price rises silver rate drops

1/8

शादी-विवाह के सीजन में बढ़ती मांग के चलते सोना 950 रुपये महंगा होकर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Gold price rises silver rate drops

2/8

तीसरे दिन भी चांदी सस्ती हुई. 1,000 रुपये की गिरावट के साथ चांदी का भाव 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

Gold price rises silver rate drops

3/8

सोने की कीमत सोमवार को 78,350 रुपये थी, जबकि चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Gold price rises silver rate drops

4/8

शादी सीजन के अलावा सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदने से कीमतों में उछाल आया है.

Gold price rises silver rate drops

5/8

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से ब्याज दरों पर फैसले की उम्मीद है, जिसका असर सोने के भविष्य के दामों पर पड़ेगा.

Gold price rises silver rate drops

6/8

कॉमेक्स पर सोना वायदा 15.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,654.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Gold price rises silver rate drops

7/8

एशियाई बाजारों में चांदी 0.99% गिरकर 30.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

Gold price rises silver rate drops

8/8

विशेषज्ञ चिंतन मेहता के मुताबिक, अमेरिका के मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों और ब्याज दरों की अनिश्चितता से सोने के दाम स्थिर बने हुए हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp