कथावाचिका निधि सारस्वत की शादी से पहले उनकी ये मैरिज अडवाइस देखी क्या?
अलीगढ़ की प्रसिद्ध कथावाचिका और भजन गायिका निधि सारस्वत आज गाजियाबाद में यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगी. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह शादी को लेकर खास अडवाइस दे रही हैं.
ADVERTISEMENT

1/7
अलीगढ़ जिले की जानी-मानी कथावाचिका और भजन गायिका निधि सारस्वत अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. निधि सारस्वत की शादी यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग उपाध्याय के साथ हो रही है. दोनों आज यानी 9 दिसंबर को गाजियाबाद में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

2/7
इस बीच निधि सारस्वत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे लड़की से शादी करनी चाहिए.

3/7
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए अपने इस वीडियो में निधि सारस्वत कह रही हैं कि 'विवाह चाहे थोड़ी देर ऐसी करना लेकिन एक अच्छे व्यक्ति के साथ करना. उन्होंने आगे कहा कि भले ही समाज में लोग आपकी उम्र को लेकर प्रेशर बनाएं कि आप 25, 26 साल के हो गए हो. लेकिन जब तक आपको एक सच्चा साथी ना मिले आप विवाह बिल्कुल ना करें.'

4/7
बता दें कि निधि सारस्वत अलीगढ़ जिले के सासनी गेट क्षेत्र की निवासी हैं और अपनी मधुर आवाज में भजनों के लिए देश भर में मशहूर हैं. वह एक जानी-मानी कथावाचक हैं जिनकी कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं.

5/7
निधि सारस्वत और उनके होने वाले पति चिराग उपाध्याय की मुलाकात अलीगढ़ जिले में आयोजित एक ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में हुई थी. दोनों साल 2020 से एक-दूसरे को जानते हैं.

6/7
खास बात यह है कि कथावाचक निधि सारस्वत की तरह ही चिराग उपाध्याय का झुकाव भी आध्यात्मिक कार्यों की ओर है. इस बात ने दोनों के रिश्ते को और मजबूत किया.

7/7
निधि और चिराग की शादी से जुड़ी हल्दी की रस्म रविवार को गाजियाबाद में संपन्न हो चुकी है. आज गाजियाबाद के नायाब वेदांता फार्म्स में दोनों शादी कर लेंगे. इस शादी में कई वीआईपी गेस्ट के आने की संभावना है.









