लेटेस्ट न्यूज़

2026 में बन रहा राहु-बुध का दुर्लभ योग, इन 3 राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला

यूपी तक

साल 2026 की शुरुआत में बुद्धि के कारक बुध और छाया ग्रह राहु की 18 साल बाद बन रही दुर्लभ युति तीन राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगी. कुंभ राशि में बनने वाला यह संयोग मेष, वृषभ और मकर राशि वालों के लिए धन, करियर और सम्मान में वृद्धि लाएगा.

ADVERTISEMENT

social share
google news
zodiac sign

1/6

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2026 की शुरुआत में ही एक बेहद खास और दुर्लभ ग्रह संयोग बनने जा रहा है. बुद्धि के कारक बुध और छाया ग्रह राहु एक साथ युति करेंगे. ज्योतिष विशेषज्ञों के नजरिए से यह युति 18 साल बाद बन रही है और यह मेष, वृषभ और मकर राशि वालों के लिए भाग्य के ताले खोल देगी.  
 

zodiac sign

2/6

ज्योतिष में बुध को 'ग्रहों का राजकुमार', बुद्धि और शिक्षा का कारक माना जाता है. राहु को कठोर वाणी, भ्रम और उल्टी चाल चलने वाला ग्रह माना जाता है. इन दो विरोधी प्रकृति के ग्रहों का संयोग महत्वपूर्ण होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 की शुरुआत में यह युति कुंभ राशि में बनेगी. यह इन तीन राशियों के लिए धन, करियर और मान-सम्मान में जबरदस्त वृद्धि लाएगी.
 

zodiac sign

3/6

मेष राशि के जातकों के लिए राहु-बुध की युति बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी. यह संयोग आपकी राशि के 11वें भाव (लाभ भाव) में बनेगा. इस दौरान आपकी आय में तगड़ा मुनाफा होगा. निवेश के क्षेत्र से अच्छा परिणाम पा सकते हैं, खासकर शेयर मार्केट या किसी कंपनी में किया गया इन्वेस्टमेंट आपको आकस्मिक लाभ के योग देगा.
 

zodiac sign

4/6

आर्थिक मोर्चे पर लाभ के साथ-साथ, मेष राशि वालों का निजी जीवन भी मजबूत होगा. इस युति के प्रभाव से पति-पत्नी का रिश्ता और अधिक मजबूत होगा तथा परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा. आप परिवार के साथ अच्छा और यादगार वक्त बिताएंगे.
 

zodiac sign

5/6

मकर राशि वालों के लिए यह युति बहुत ही फायदेमंद मानी जा रही है. इस दौरान आपके रुके हुए धन के प्राप्त होने का प्रबल योग है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतरीन हो जाएगी. धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे और आकस्मिक लाभ प्राप्त करने का भी योग बन रहा है.
 

Zodiac Sign

6/6

मकर राशि के लिए यह संयोग आर्थिक परेशानियों को दूर करेगा. आय के नए स्रोतों से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इसके साथ ही, इस युति के प्रभाव से परिवार में सामंजस्य बैठेगा और घरेलू जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. इससे आपका ध्यान करियर पर अधिक केंद्रित हो पाएगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp