मेरठ में 18 साल के अभिषेक की बोरे में मिली थी लाश...गर्लफ्रेंड अदिति ने इस तरह उतारा था मौत के घाट
मेरठ में 2021 में हुए अभिषेक हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए उसकी प्रेमिका अदिति, उसके पिता और चाचा को उम्रकैद की सजा दी है. तीनों दोषियों पर ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया गया है.
ADVERTISEMENT

1/5
मेरठ में 2021 में हुए एक चर्चित हत्याकांड में 18 वर्षीय अभिषेक की हत्या के आरोप में उसकी कथित प्रेमिका अदिति, उसके पिता अनुज कुमार और चाचा ओमकार सिंह को दोषी ठहराकर अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही तीनों पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

2/5
यह घटना 27 मार्च 2021 की है, जब अभिषेक अपनी प्रेमिका अदिति से मिलने उसके घर गया था, लेकिन वह रात तक वापस नहीं लौटा. अगली सुबह उसकी लाश पास के एक तालाब के किनारे एक बोरे में मिली.

3/5
अभिषेक के पिता राजकुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की.

4/5
मेरठ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजमंगल सिंह यादव की अदालत ने जांच-पड़ताल के बाद अदिति, उसके पिता अनुज और चाचा ओमकार को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई.

5/5
बता दें कि तीनों आरोपी अतराड़ा और मावाना थाना क्षेत्र के निवासी हैं और इस केस में न्याय मिलने के बाद इलाके में कानून की जीत मानी जा रही है.