भानवी सिंह के नए आरोप, दो बेटियों के बाद बेटे की चाहत में राजा भैया ने कराया ये काम

यूपी तक

Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया, कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया, कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. वहीं इसके एवज में भानवी ने राजा भैया पर संगीन आरोपों की झड़ी लगा दी है. भानवी सिंह ने अदालत में दायर हलफनामे में राजा भैया पर चुन-चुनकर आरोप लगाए हैं. खबर में आगे जानिए भानवी ने हलफनामे ने क्या कुछ कहा है.

बेटे के की चाह के लिए…

हलफनामे में भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि दो बेटियों को जन्म देने के बाद, बेटे को जन्म देने के लिए उन्हें दर्दनाक चिकित्सा उपचार और आईवीएफ से गुजरना पड़ा था.

भानवी ने शादी बचाने के लिए किए ये प्रयास!

भानवी सिंह द्वारा पेश किए गए हलफनामे में कहा गया है कि उनकी तरफ से सुलह की दिशा में कई प्रयास किए गए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी को सफल बनाने की कोशिश की, जिसमें लखनऊ छावनी में एक घर स्थापित करना भी शामिल है. इसके साथ ही कहा गया है कि भले ही राजा भैया ने उनके साथ अच्छा व्यवहार न किया हो, लेकिन वह सुलह करने और शादी को जारी रखने के लिए हमेशा से तैयार हैं.

तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं भानवी

बता दें कि इस मामले पर भानवी कुमारी और राजा भैया के वकीलों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. भानवी कुमारी ने कहा है कि वह तलाक देने के लिए तैयार नहीं हैं. भानवी ने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया है कि उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया था और वह उनके साथ नहीं रहना चाहती थीं.

आपको बता दें कि भानवी सिंह द्वारा लगाए गए इतने संगीन आरोपों के बाद अभी तक राजा भैया की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. सुनवाई की अगली तारीख 17 अक्टूबर को तय की गई है .

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp