देवरिया में क्लास 4 की बच्ची का कमाल, मिनट भर से कम समय में गिनाए UP के 75 जिलों के नाम
Deoria genius girl student viral video: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. कम उम्र में भी हमें एक से एक प्रतिभाएं देखने को मिलती हैं.…
ADVERTISEMENT

Deoria genius girl student viral video: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. कम उम्र में भी हमें एक से एक प्रतिभाएं देखने को मिलती हैं. कोई छोटी उम्र में गूगल बॉय बनकर अपने दिमाग का लोहा मनवाता है, तो वहीं हम ऐसे तमाम रियलिटी शो देखते हैं जहां छोटे-छोटे बच्चे डांस और गाने से समा बांध देते हैं. अब यूपी के देवरिया से ऐसी ही एक बच्ची सामने आई है, जिसकी प्रतिभा की चर्चा चहुंओर हो रही है. देवरिया (Deoria news) के एक प्राइमरी विद्यालय की बच्ची का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सेकंड्स में ही प्रदेश के 75 जिलों का नाम फर्राटे से बता रही है.









