UP: निकाय चुनाव में जीत के लिए बीजेपी का नया प्लान, घर-घर ये अभियान चलाएगी पार्टी
विधानसभा चुनाव 2022 में बड़ी जीत के बाद अब निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर…
ADVERTISEMENT

विधानसभा चुनाव 2022 में बड़ी जीत के बाद अब निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. नवंबर के अंत में निकाय के चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में इन चुनावों को लेकर यूपी बीजेपी ने अपनी रणनीति के तहत मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाने जा रही है. जिसमें मताधिकार का प्रयोग करने वाले लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए संपर्क किया जाएगा. प्रदेश के हर शहर के वार्ड में इस अभियान को अंजाम दिया जाएगा, जिसके लिए ये अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा.









