सिगरेट पीते हुए पकड़े गए थे ओझा सर, फिर उनके पिता ने की थी ये ‘डील’
Awadh Ojha Sir Story: अपने अलग और मस्त अंदाज में UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को इतिहास पढ़ाने वाले अवध ओझा उर्फ ओझा सर…
ADVERTISEMENT

Awadh Ojha Sir Story: अपने अलग और मस्त अंदाज में UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को इतिहास पढ़ाने वाले अवध ओझा उर्फ ओझा सर यूट्यूब पर जमकर छाए रहते हैं. यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले ओझा सर सोशल मीडिया वीडियोज और शॉर्ट्स वायरल रहते हैं. ओझा सर बीच क्लास मोटिवेशन देने के साथ-साथ अपने पुराने दिनों के किस्से भी छात्रों को बताते रहते हैं, जिससे उनका हौसला बढ़ता है. वहीं, इंडिया टुडे के डिजिटल चैनल ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में ओझा सर ने बताया था उनकी जवानी के दिनों में एक बार उनके पिता ने उन्हें बाहर सिगरेट पीते हुए पकड़ लिया था, इसके बाद क्या-क्या हुआ? इसे खुद आप खबर में आगे जानिए.









