अजय देवगन बने गैलेंट ग्रुप के नए ब्रांड एम्बैस्डर, बोले- ‘यह रोमांचक यात्रा की शुरुआत’
गैलेंट ग्रुप देश की सबसे बड़ी एकीकृत स्टील कंपनियों में से एक है. इस ग्रुप ने अजय देवगन को अगले दो साल के लिए ग्रुप…
ADVERTISEMENT

गैलेंट ग्रुप देश की सबसे बड़ी एकीकृत स्टील कंपनियों में से एक है. इस ग्रुप ने अजय देवगन को अगले दो साल के लिए ग्रुप का नया ब्रांड एम्बैस्डर बनाया है. अजय देवगन अब आने वाले 2 सालों तक गैलेंट एंड गैलेंट एडवांस्ड ब्रांड के तहत टी.एम.टी बार्स के प्रमोशन की जिम्मेदारी संभालेंगे. अपने अत्याधुनिक और पूर्णत: एकीकृत इस्पात संयंत्रों के माध्यम से गैलेंट ग्रुप की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और गुजरात के कच्छ में स्थित उत्पादक इकाइयों की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष एक मिलियन टन से भी अधिक है.









